नई दिल्ली । केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले से वैश्विक तेल कीमतों में संभावित उछाल को रोकने में मदद मिली है। अबू धाबी में सीएनएन की बेकी एंडरसन के साथ एक साक्षात्कार में, केंद्रीय मंत्री पुरी ने बताया कि अगर भारत सरकार ने रूसी तेल नहीं खरीदा होता, तो वैश्विक तेल की कीमत सभी के लिए 200 डॉलर तक बढ़ जाती।