रंग सारे उदास पानी के,
बस रहें आस-पास पानी के।
ओक भी है उदास औ' लब भी,
प्यास बैठी है पास पानी के।
आँख छलकी हुयी हैं औ दिल भी,
हमसे रिश्ते हैं खास पानी के।
तेरा साया सदा निकलता है,
यूँ पहन कर लिबास पानी के।
आज पानी की है कमी ज़्यादा,
यूँ न टुकड़े तराश पानी के।
बस वतन के लिये ही लिखते हैं,
नृत्य पानी के, रास पानी के।
आज पानी का खत़्म है पानी,
दर्द भी हैं उदास पानी के।