नई दिल्ली । अब पेसमेकर के तार मरीजों को परेशान नहीं करेंगे। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 75 साल की महिला के दिल में लीडलेस पेसमेकर लगाया गया है। यह पेन की ढक्कन के बराबर है। इसका वजन भी दो ग्राम से कम है। डॉक्टरों का दावा है कि यह देश का पहला मामला है।

