नई दिल्ली । भाजपा से किराड़ी के दो बार विधायक रहे अनिल झा रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले दक्षिणी दिल्ली से तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर और पूर्वी दिल्ली में स्थायी समिति के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी आप में शमिल हो चुके हैं।

