नई दिल्ली। एमसीडी की वार्ड समितियों के चुनाव में भाजपा और आप के बीच कड़े मुकाबले के आसार है। दोनों पार्टियों ने उन वार्ड समितियों में भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है जिनमें उनकी स्थिति कमजोर है। भाजपा ने हाल ही आप छोड़कर आए दो पार्षदों को समिति के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। उधर कांग्रेस ने एक वार्ड समिति में भाजपा व आप को चुनौती दी है।