नई दिल्ली । शादियों के सीजन में राजधानी के बाजार गुलजार हैं। चाहे दुल्हन के लिए लहंगा हो या दूल्हे के लिए नोटों हार हो या फिर बरातियों के कोट-पेंट व कपड़े सभी लंबी रेंज में बाजारों में उपलब्ध हैं। इसके चलते चूड़ा, मेक-अप व कपड़ों के कारोबारियों की चांदी लौट आई है।

