अहमदाबाद । गुजरात के सूरत में सक्रिय एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। उनके पास से करीब 1,200 फर्जी डिग्रियों का डेटाबेस मिला है। गिरोह के लोग आठवीं कक्षा पास करने वालों को भी मेडिकल की डिग्री देते थे। इसके एवज में वे हर व्यक्ति से 70 हजार रुपये लेते थे। गुजरात पुलिस ने गिरोह से डिग्री खरीदने वाले 14 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है।