नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव होने में महज 18 दिन बाकी हैं। ऐसे में छात्र संगठनों की गतिविधियां तेज होने लगी हैं। खासकर योग्य प्रत्याशियों के चयन के लिए कॉलेज स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक बैठकों का दौर शुरु हो चुका है। छात्र संगठनों की चयन समितियों ने भी संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करना शुरु कर दिया है।