दिल्ली । दिल्ली की सड़कों से परिवहन निगम ने अपनी पुरानी बसों को फरवरी 2026 तक पूरी तरह से हटाने की योजना तैयार की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बसों को हटाया जाएगा। जैसे-जैसे पुरानी बसे हटेंगी उसकी जगह पर नई इलेक्ट्रिक बसें को लाया जाएगा।
दिल्ली । दिल्ली की सड़कों से परिवहन निगम ने अपनी पुरानी बसों को फरवरी 2026 तक पूरी तरह से हटाने की योजना तैयार की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बसों को हटाया जाएगा। जैसे-जैसे पुरानी बसे हटेंगी उसकी जगह पर नई इलेक्ट्रिक बसें को लाया जाएगा।
नई दिल्ली । मधुमेह की तरह देश की महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसका खुलासा एम्स के एक अध्ययन से हुआ। 18 से 40 साल की सामान्य महिलाओं में पीसीओएस होने का कारण जानने के लिए दिल्ली सहित देश के 10 केंद्रों पर ट्रायल हुआ। इसमें 10 से 30 फीसदी तक महिलाएं पीसीओएस से पीड़ित पाई गईं।
नई दिल्ली । निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर आवेदन की दौड़ जारी है। आवेदन की दौड़ में ही कुछ स्कूल फीस जमा कराने पर अभी बच्चों का दाखिला पक्का करने की बात कर रहे हैं। जबकि दाखिले की सूची अगले माह 17 जनवरी को जारी होगी।
नई दिल्ली । हर्ष विहार के मीत नगर फाटक के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई है।
नई दिल्ली । दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव आप के कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान से बाहर रहेंगे। वहीं, कई विधायकों के टिकट कटने व कुछ की सीट बदलने की संभावना है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि रणनीतिक तौर पर इस बार ऐसे किसी भी उम्मीदवार को मौका नहीं दिया जाएगा, जो केवल पार्टी के नाम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
गोरखपुर। रात करीब 12 बजे रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाला सूरज (28) एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से कुनराघाट की तरफ से घर लौट रहे थे। एक बाइक सवार पत्नी और बच्चों संग आ रहा था। इसी दौरान आपस में भिड़ंत हो गई और बड़ा हादसा हो गया।
चंडीगढ़ । तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के लिए दोषी ठहराए गए व्यक्ति की मौत की सजा को मंजूरी देते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि इस राक्षसी कृत्य के लिए मौत सही है। हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को तत्काल एक जल्लाद नियुक्त करने और मृत्युदंड को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है।
लखनऊ। अयोध्या आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को जल्द ही राम मंदिर के हेलिकॉप्टर से दर्शन की भी सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से इसके लिए संस्था का चयन कर लिया गया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 2.90 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज ने 181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी।
दिल्ली । दिल्ली के थाना फर्श बाजार इलाके में शनिवार सुबह बदमाशों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुनील जैन (52) के रूप में हुई है। बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। डीसीपी शाहदरा, प्रशांत गौतम के मुताबिक, क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है।
अहमदाबाद । गुजरात के सूरत में सक्रिय एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। उनके पास से करीब 1,200 फर्जी डिग्रियों का डेटाबेस मिला है। गिरोह के लोग आठवीं कक्षा पास करने वालों को भी मेडिकल की डिग्री देते थे। इसके एवज में वे हर व्यक्ति से 70 हजार रुपये लेते थे। गुजरात पुलिस ने गिरोह से डिग्री खरीदने वाले 14 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है।
![]()
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।