नई दिल्ली । समयपुर बादली इलाके में अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। पहले मामले में मृतक की पत्नी के दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि महिला ने मृतक से दूसरी शादी की थी। इससे पहले पति के उसके दोनों बेटे खुश नहीं थे। वहीं, दूसरे मामले की छानबीन करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है।

