दिवाली के दिन दर्शकों को दो फिल्मों का जबर्दस्त तोहफा मिला है। एक्शन और हॉरर ने भारत के थिएटर्स को गुलजार कर दिया है। विक्की विद्या और जिगरा जैसी फिल्मों के असफल होने के बाद भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन वह रॉकेट साबित हुई है तो पूरे आसमान को रोशन कर देती है। दिवाली के महाक्लैश के बाद भी दर्शक अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।


