नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण संकट और आगामी विधानसभा चुनावों के बीच दिल्ली जनता पार्टी ने वायु प्रदूषण के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है।
पार्टी ने देश के मशहूर पर्यावरणविद डॉ. उमाशंकर सिंह को पर्यावरण प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है, ताकि वे दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के समाधान पर केंद्रित प्रयासों का नेतृत्व कर सकें।
दिल्ली जनता पार्टी ने अन्य राजनीतिक दलों पर आरोप लगाया है कि वे केवल आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में लगी हैं, जबकि दिल्ली प्रदूषण से त्रस्त है और एक गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। पार्टी के अनुसार, राजधानी में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, और ऐसे में खोखली राजनीति के बजाय ठोस कार्यों की आवश्यकता है। डॉ. उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में यह प्रकोष्ठ दिल्ली में पर्यावरण की समस्याओं पर गहन शोध करेगा और संभावित समाधानों की तलाश करेगा। अगले एक महीने में, यह प्रकोष्ठ दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को अपने प्रस्तावित समाधानों पर आधारित मेमोरैंडम सौंपेगा, ताकि इन उपायों को धरातल पर उतारा जा सके।
पार्टी के इस फैसले से दिल्लीवासियों में उम्मीद जगी है कि वायु प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्यवाही की जाएगी।