चंडीगढ़। पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक में आज उपचुनाव है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। मतदान शुरू हो गया है लेकिन सर्दी के कारण अभी इक्का दुक्का वोटर ही केंद्रों पर पहुंचे हैं।
अमृता वड़िंग और मनप्रीत बादल खुद को नहीं दे सकेंगे वोट
गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। धुंध व सर्दी के कारण पोलिंग बूथों पर अभी वोटरों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल अपने लिए हलके में वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इन दोनों प्रत्याशियों की वोट गिद्दड़बाहा हलके में नहीं है। अमृता वड़िंग मुक्तसर निवासी है और मनप्रीत बादल की वोट गांव बादल में है।