पलवल। हरियाणा के पलवल में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें आगरा के चार, गोरखपुर के दो और महाराजगंज और जौनपुर जिले का एक-एक ठग शामिल है। इस गिरोह को चीन की एक कंपनी चला रही थी।
आरोपियों के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर करीब 70 करोड़ रुपये की ठगी की 107 शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों ने कंबोडिया, वियतनाम और सऊदी अरब जाकर साइबर ठगी के तौर तरीके सीखे थे। आरोपी रकम बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे। फिर निकालकर क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीन भेज देते थे। पुलिस का मानना है कि ठगी की रकम 100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।
आरोपियों ने पलवल के व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसकी शिकायत पर जांच शुरू हुई। पुलिस ने बताया, गिरोह के ठग फर्जी सिम खरीदते हैं। फिर लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाते हैं। फिर इन्हीं खातों के जरिये ठगी की जाती है। गिरोह ने देशभर के कई युवाओं को अपने चंगुल में फंसाया हुआ है।
35 मोबाइल फोन, 9 लाख नकद बरामद
गिरफ्तार ठगों से 35 मोबाइल फोन, कई लग्जरी कार और 9 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरोह के बदमाश देशभर में करोड़ों की ठगी कर रहे थे। वह युवाओं को कंपनी का एजेंट बनाकर कमीशन देने के नाम पर फंसाते थे। उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर विदेश भेजकर जालसाजी करने के तरीके बताए जाते थे।