नई दिल्ली । इस साल 1 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच, 101,164 वाहन चालकों को उनके वाहनों को प्रदूषण-उत्सर्जन जांच (पीयूसी) प्रमाणपत्र के बिना चलाने के लिए जुर्माना लगाया गया। जिससे पता चलता है कि हर घंटे 35 वाहन चालक इस उल्लंघन के लिए पकड़े गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा साझा किए गए तुलनात्मक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।