जम्मू । पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी आकाओं की सात संपत्तियों को अटैच किया है। ये दहशतगर्द सीमा पार बैठकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई वर्ष 2008 में दर्ज एक मामले के आधार पर की है। अधिकारियों ने बताया कि बारामुला अतिरिक्त सत्र न्यायालय की ओर से पारित कुर्की आदेश के आधार पर यह कार्रवाई की गई।


