पुणे । पुणे पुलिस ने पिंपरी चिंचवाड़ इलाके से नेपाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। नेपाल के युवक पर विवाहोत्तर संबंधों के शक में अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करने का आरोप है। आरोपी ने अपनी पत्नी के निजी अंगों में कीले लगाकर उन पर ताला लगा दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक (30 वर्षीय) चौकीदार की नौकरी करता है। उस शक है कि उसकी पत्नी का किसी तीसरे युवक के साथ विवाहोत्तर संबंध है। पति-पत्नी दोनों नेपाल के नागरिक हैं। इस बात से नाराज होकर आरोपी रूह कंपा देने वाली हैवानियत की और अपनी पत्नी के निजी अंगों में पहले कीलें लगाईं और फिर उन पर ताला लगा दिया। घटना के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वकाड पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 326 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।