नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में ब्लड बैंक की सेवा शुरू होते ही सर्जरी की संख्या बढ़ सकती है। मौजूदा समय में यहां हड्डी व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सर्जरी की सुविधा मिल रही है। आने वाले दिनों में यहां नाक, कान, गला सहित अन्य विभाग से जुड़ी सर्जरी भी शुरू हो जाएगी।