नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया। टर्मिनल-2 के फूड कोर्ट एरिया में बुजुर्ग शिथिल होते देख वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर उसे सीपीआर देने लगी। पांच मिनट तक लगातार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने के बाद उन्हें होश आया और उस उस शख्स की जान बच गई।