अंबाला । अंबाला सिटी के परशुराम नगर की मंगला कॉलोनी में 29 वर्षीय विवाहिता मोनिका का शव रविवार देर रात किराये के कमरे में निर्वस्त्र हालत में मिला। मृतका के नाक व मुंह से खून निकल रहा था। गले पर भी निशान थे। मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की है।

