नई दिल्ली । देश से मानसून की विदाई हो गई हैं। ऐसे में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में गर्मी का असर फिर देखने को मिल रहा है। तेज धूप, उमस के साथ तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है।