काबुल। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान तीन अक्तूबर को शादी के बंधन में बंध गए। राशिद ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शादी की। दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में शुमार राशिद ने पश्तून रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की। इस जश्न मे अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर भी शामिल हुए। इनमें मोहम्मद नबी के अलावा, अजमतुल्लाह ओमरजाई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान समेत कई स्टार शामिल हैं।