अगरतला । पश्चिमी त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां दो बेटों ने अपनी 62 वर्षीय बुजुर्ग मां को पेड़ से बांधकर कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदेह है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। घटना शनिवार रात चंपकनगर थाना क्षेत्र के खमारबाड़ी में हुई।