दिल्ली में पहली बार कोरोना के शून्य मामले सामने आए
नई दिल्ली । दिल्ली में पहली बार कोविड के शून्य मामले सामने आए हैं। मार्च 2020 में पहला मामला सामने आया था, उसके बाद से दिल्ली में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। घटते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित केवल 10 मरीज रह गए हैं। वहीं दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन भी खोले जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के शून्य नए मामले सामने आए, जबकि नौ को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राहत की बात है कि कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई।
केरल में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य
तिरुवनंतपुरम। केरल में एक बार फिर कोरोना महामारी के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। यही वजह है कि केरल सरकार ने राज्य में फिर से सभी जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत सभी सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों और सामाजिक स्थानों पर सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
हाफिज सईद का बहनोई अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को अपनी आईएसआईएल (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया। यह सूची पिछले साल चीन द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश के बाद आई है।
बर्फीली हवाओं से ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में आज एक डिग्री पहुंच सकता है पारा
नई दिल्ली । भीषण सर्दी से ठिठुर रहे दिल्ली, उत्तर प्रदेश व पंजाब समेत उत्तर और पश्चिमोत्तर भारत के लोगों को 19 जनवरी के बाद से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आईएमडी ने बताया कि आज सुबह 5.30 बजे तक दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि पालम में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जंग पकड़ने लगे एक माह से यार्ड में खड़े ट्रक, बैटरियां भी हो गईं डेड
दाड़लाघाट । दाड़लाघाट सीमेंट कंपनी में तालाबंदी हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है। ऑपरेटरों की गाड़ियां ट्रक यार्ड या सड़कों पर खड़ी हैं। खड़ी गाड़ियां जंग पकड़ने लगी हैं। अधिकांश गाड़ियों की तो बैटरियां तक डेड हो चुकी हैं। अब गाड़ियों को दोबारा स्टार्ट करने पर भी खर्च होने वाला है। ट्रक चालकों, मेकेनिकों, ढाबा संचालकों को घरों के चूल्हे जलाने मुश्किल हो रहे हैं।
हिमाचल में 24 किलोमीटर का सफर तय करेगी भारत जोड़ो यात्रा
धर्मशाला । कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे कांगड़ा जिला के मीलवां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी। प्रदेश में 24 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राहुल गांधी मलौट में एक जनसभा करेंगे। इस दौरान हर जिला की संस्कृति देखने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन हजार से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मीलवां पहुंचेगी।
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से, सदन में हंगामा होने के आसार
दिल्ली । दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आगाज सोमवार से शुरू होगा। 16 से 18 जनवरी तक चलने वाले सत्र में हंगामे की संभावना है। एक तो भाजपा सत्र को दस दिनों तक बढ़ाने की मांग कर रही है, वहीं एमसीडी मेयर चुनाव को लेकर चल रहे घमासान और उपराज्यपाल व दिल्ली सरकार के बीच चल रहे टकराव का भी असर विधानसभा सत्र के दौरान भी देखने को मिलेगा।
अहिल्या बाई कॉलेज की मेस के खाने में मिले कीड़े, नर्सिंग छात्रों का आरोप
नई दिल्ली । लोक नायक अस्पताल के अहिल्या बाई कॉलेज की मेस में नर्सिंग छात्रों को कीड़े वाला खाना देने का मामला सामने आया है। कॉलेज में पढ़ रही नर्सिंग छात्रों ने आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। खाने में कीड़े निकल रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है। वहीं इस मामले में लोक नायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
युगांडा के एक चर्च में घुसे आतंकवादी, पांच लोगों की मौत, 15 घायल
युगांडा । युगांडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमा पर पूर्वी कांगो के शहर कासिंदी में एक चर्च में एक संदिग्ध आतंकवादी घुस गए। वहीं सेना ने कहा कि हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और 15 घायल हो गए। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को चर्च में प्रार्थना के दौरान हमले की संभावना एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस द्वारा की गई थी, जो युगांडा के एक उग्रवादी समूह है जिसने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया है।
पिंक लाइन के विस्तार के बाद देश का पहला मेट्रो रिंग कॉरिडोर होगा तैयार
नई दिल्ली । फेज-4 के तहत देश में मेट्रो का इकलौता रिंग कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। तीनों कॉरिडोर पर करीब 33 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। सबसे पहले मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12.55 किलोमीटर के दायरे में 2025 में मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी। पिंक लाइन के विस्तार के बाद करीब 70 किमी के रिंग कॉरिडोर पर यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होंगी।