नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है। चांदनी चौक इलाके में एक कारोबारी के कर्मचारी से पैसों से भरा बैग बदमाश लेकर फरार हो गया। दिल्ली में एक बार फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
चांदनी चौक इलाके में एक कारोबारी के कर्मचारी से पिस्टल की नोक पर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।
वीडियो में कर्मचारी का पीछा करते हुए एक बदमाश चला आ रहा है। संकरी लगी में बदमाश पीछा करते हुए करीब आता है और अचानक से पिस्टल को सटा देता है। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश ने कैसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।