- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वसंत कुंज इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गिरोह के दो शूटरों को पकड़ा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि दो बदमाश वसंत कुंज इलाके में हैं, दोनों लॉरेंस गिरोह के शूटर हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल वहां पहुंची।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी के भलस्वा डेयरी फ्लाईओवर पर बदमाशों ने एक ज्वेलर के कर्मचारी से लाखों का सोना और चांदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को डराने के लिए हवा में तीन-चार गोलियां फायर कर दीं। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। कर्मचारी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वह तिलक नगर में रहता है और चांदनी चौक के कूचा महाजनी में स्थित जय हनुमान ज्वेलर्स में काम करता है।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या भूमि विवाद, रंगदारी वसूलने में टांग अड़ाने, लारेंस के गुर्गों को पकड़वाने के चलते हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच में पता चला है कि गोगामेड़ी लगातार जातिगत टिप्पणियां भी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों शूटरों ने जब राहगीर से स्कूटी छीनी थी उसी समय उन्होंने अपने मोबाइल वहीं फेंक दिए थे।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। एमसीडी के आयुक्त की ओर से शुक्रवार को प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में विकास कार्यों व लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किसी भी बड़ी योजना के प्रस्ताव की झलक दिखाई देने की संभावना नहीं है। वहीं दिल्ली निवासियों पर नया कर लगाने व वर्तमान करों में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव भी नहीं बताया जा रहा है। वह कुछ छोटी योजनाएं शुरू करने के प्रस्ताव लेकर आएगे।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी से स्पेशल ऑडिट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने दिल्ली जल बोर्ड का सीएजी से स्पेशल ऑडिट कराने का आदेश दिया है। सीएजी दिल्ली जल बोर्ड के पिछले 15 साल के कामकाज का ऑडिट करेगा।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो छात्रों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक छात्र नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय का बीबीए का पूर्व छात्र लक्ष्य भाटिया है, जबकि दूसरा दिल्ली स्थित सूरजमल इंस्टीट्यूट से बीबीए कर रहा है। आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद व गुरुग्राम समेत अन्य जगहों के शैक्षणिक संस्थानों में मादक पदार्थ बेचते थे।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । उच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को कुत्तों की खतरनाक नस्लों को रखने के लाइसेंस पर प्रतिबंध लगाने और रद्द करने के लिए एक ज्ञापन पर तीन महीने के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन व मिनी पुष्करणा की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि अधिकारियों को इस मुद्दे पर निर्णय लेने दें, क्योंकि वे ही संबंधित कानूनों और विनियमों का मसौदा तैयार करते हैं।
- Rohit Mehra
- राजधानी
दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय अंग और टिशू प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) ने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ किडनी के खरीद-फरोख्त के लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। एनओटीटीओ ने दिल्ली सरकार से मामले की जांच कराने और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। एक मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एनओटीटीओ ने यह कार्रवाई की है।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रांत राय उर्फ विक्की को लखनऊ, यूपी से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के जालसाज ठगी हुई रकम को विदेश भेजते हैं। आरोपी के कब्जे से 72 डेबिट कार्ड, पांच रजिस्टर/डायरियां/नोटबुक, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, छह चैक बुक और चार पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । दिल्ली की सड़कों पर जल्द मुफ्त बाइक एम्बुलेंस दिख सकती है। इस सेवा को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी किया है। इसके तहत 16 बाइक एम्बुलेंस की सेवा शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिलों में शुरू की जानी है। सेवा देने के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।