अंबाला। 402 दिन तक सीमा बंद होने से अंबाला के व्यापारी पंजाब में कारोबार नहीं कर सके। इसके कारण उन्हें 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शंभू सीमा के खुलने से कपड़ा मार्केट सहित शंभू सीमा के निकटवर्ती दुकानदारों व ग्रामीणों को भी 13 महीने बाद राहत मिली है।