सोनीपत । सोनीपत में पूर्व सास का सिर काटकर निर्मम हत्या करने की वारदात में सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी को विकास नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नानूराम ने अपनी पूर्व सास चव्वनी देवी का सिर काटकर पूर्व पत्नी के प्रेमी को थैले में डालकर दे दिया था। सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत 13 दिसंबर को सुबह ऑटो मार्केट की खाली जगह पर महिला का सिर कटा शव मिला था।