आगरा । यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) को 93 करोड़ रुपये का बजट दिया है। इससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। जून से खंदारी तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो सकेगा। निर्माण कार्य अंतिम चरण में होने के कारण यूपीएमआरसी ने शासन से 93 करोड़ रुपये की ही मांग की थी।