नई दिल्ली । दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान के सिर्फ पांच दिन बचे हैं। फिलहाल, निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदाताओं को वोटर सूचना पर्चियां बांटने का काम अंतिम चरण में है। इन पर्चियों में मतदाता की जानकारी के अलावा, मतदान केंद्र का पता, वोटिंग सेंटर की संख्या और मतदाता सूची में दर्ज व्यक्ति का क्रमांक दिया गया है।