नई दिल्ली । राजस्थान और बिहार में भाजपा अध्यक्षों को बदले जाने की खबर है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठनात्मक नियुक्ति पर बड़ा फैसला लिया। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बिहार में सम्राट चौधरी के स्थान पर अब डॉ दिलीप जायसवाल बीजेपी प्रमुख होंगे।

