नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। भाजपा हो या कांग्रेस हर कोई अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के तीर चला रहा है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलेंगी।