कानपुर। कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र निवासी एलआईसी मैनेजर के घर 12 जुलाई की रात 13 लाख की चोरी करने वाले शातिर ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। जालौन निवासी आरोपी सनी सिंदे ने बताया कि वह और मैनेजर करीब एक माह पहले गे डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे।

