नोएडा । घर से भूत-प्रेत का बुरा साया उतारने का झांसा देकर महिलाओं से जेवर ठगने वाले टप्पेबाज गिरोह के पांच बदमाशों को मंगलवार कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सोडियम पर पानी व थूक डालकर आग लगाते थे। इसके बाद काली व हनुमान का भक्त बताकर महिलाओं को विश्वास में लेकर जेवर उतरवा लेते थे।
पुलिस ने बदमाशों से सोने व चांदी के जेवर, कार व सोडियम आदि सामान बरामद किया है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बदमाशों ने हाल ही में नोएडा में तीन वारदात अंजाम दी थीं।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि कुछ दिनों में कई महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि भूत-प्रेत का साया होने की बात कहकर उनसे ठगी की गई है। इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि संगठित गिरोह लोगों को ठग रहा है। इसके बाद घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली।
इसके बाद एक्सप्रेसवे पुलिस ने वाजिदपुर पुस्ता कट के पास से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सीमापुरी दिल्ली निवासी विजय कुमार, मिथुन, निराज खान, अरबाज खान और गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी माहिर खान के रूप में हुई है। इनके पास से लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर बरामद, सलेरियो कार, रबड़ का काला सांप व काली-हनुमान के फोटो फ्रेम बरामद किए गए हैं। गिरोह कई महीनों से नोएडा व एनसीआर में सक्रिय था और महिलाओं को निशाना बना रहा था।
21 कदम आगे महिलाओं को भेजकर भाग जाते थे बदमाश
बदमाश कार में सवार होकर निकलते थे। इसके बाद किसी सोसाइटी या मार्केट के आसपास खड़े हो जाते थे। जब कोई महिला वहां से गुजरती थी तो उसे रोक लेते थे और खुद को हनुमान व काली का भक्त बताकर समस्याओं को लेकर बात करने लग जाते थे। महिलाओं को खराब समय को सही करने व भूत का साया उतारने की बात कहकर पत्ते पर सोडियम पर पानी डालकर आग लगा देते थे। बदमाश इसे बाबा का चिराग बताते थे। इससे महिलाओं को विश्वास हो जाता था। फिर महिलाओं को एक पत्ते को 21 कदम आगे जाकर रखकर आने के लिए कहते थे। इससे पहले महिलाओं से सभी जेवर उतरवा लेते थे। जैसे ही महिलाएं पत्ता रखने आगे बढ़ती थीं तो बदमाश ज्वेलरी लेकर भाग जाते थे।
कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को बनाते थे निशाना
गिरोह के बदमाश कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को निशाना बनाते थे। इसके लिए सोसाइटी के बाहर काफी देर तक इंतजार करते थे। जब बदमाशों को महिला अपने टारगेट के हिसाब से लगती थी तभी उनसे धार्मिक बातें शुरू कर देते थे। अधिकतर महिलाओं से ये बदमाश ज्वेलरी उतरवाते थे। जिन महिलाओं के पास कैश होता था, उनसे लिफाफे में पैसे रखवा लेते थे।
तीन महिलाओं को बनाया शिकार
हाल ही के दिनों में बदमाशों ने नोएडा में तीन महिलाओं को निशाना बनाया था। 28 जुलाई की दोपहर लोटस जिंक सोसाइटी के पास बदमाशों ने खुद को हनुमान का भक्त बताकर रिंकी देवी को भूत-प्रेत का साया बताया। इसके बाद सोडियम पर पानी मारकर आग जलाने के बाद विश्वास में ले लिया और जेवर लेकर फरार हो गए। इसी दिन बदमाशों ने सनवर्ड अरिस्ता सोसाइटी के पास प्रियंका गौतम को भी भूत-प्रेत का साया बताया और घटना को अंजाम दिया। इन दोनों मामलों में कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई थी।