नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय का चौथा चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत, यूपी समेत विभिन्न राज्यों में 15 आरआरबी का वजूद खत्म हो जाएगा। विलय के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी।
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय का चौथा चरण शुरू कर दिया है। इसके तहत, यूपी समेत विभिन्न राज्यों में 15 आरआरबी का वजूद खत्म हो जाएगा। विलय के बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएगी।
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एक नया क्यूआर कोड सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगाया है। इसे स्कैन करने के बाद टिकट लेने और भुगतान करने के सारे विकल्प मिल जाएंगे। इससे यात्रियों को मोबाइल पर अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दिल्ली । दिल्ली में ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह के समय हल्की ठंड हो रही है। वहीं मंगलवार को कोहरे और धुंध की चादर भी देखने को मिली। दिन भर मौसम धुंधला ही रहा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक ही दर्ज हुआ। अब 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। इससे ठंड का अहसास ज्यादा होगा।
जम्मू । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा है कि मुठभेड़ लोलाब के जंगलों में हो रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हैं।
नई दिल्ली । इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस महीने के अंत में सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में शामिल नहीं होंगे। आईपीएल ने मंगलवार की रात अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी देते हुए बताया था कि मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा।
नई दिल्ली । दिल्ली में प्रदूषण के स्तर और हवा में घुला जहर लोगों को डरा रहा हैं। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छठ पर्व के दौरान जहरीली हुई दिल्ली की हवा लोगों के लिए समस्या पैदा कर रही है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार जा पहुंचा है।
दिल्ली । लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा। प्रख्यात गायिका ने कल रात दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी। आज इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उनकी देह को पटना ले जाया जा रहा है। भारतीय लोक संगीत जगत की प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे लोक संगीत प्रेमियों और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
शिमला । वन विभाग में नौकरी देने के नाम पर हुई ठगी के मुख्य आरोपी दलीप सिंह नेगी ने ठगी की रकम से गाड़ी खरीद ली। आरोपी के बैंक खाते से साढ़े 22 लाख रुपये की बरामदगी की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को युवाओं के सामने डीएम के रूप में पेश करता था।
अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी से सगरा पीठाधीश्वर ने महाकुंभ में गैर सनातनियों के आने पर रोक लगाने की मांग की है। वह समय-समय पर हिंदुओं और धर्म के प्रति आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपना बयान जारी किया है। संतों के बयान के समर्थन में मौनी महाराज ने वीडियो जारी करके महाकुंभ से पहले गैर सनातनियों को लेकर मांग उठाई है।
अमेरिका । अमेरिका में महीनों से चल रही राष्ट्रपति पद की रेस का प्रचार 4 नवंबर की रात थम गया। अब इंतजार है मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरु होने वाले मतदान का जो तय करेगा कि व्हाइट हाउस में अगले 4 साल के लिए कौन सा चेहरा होगा। आखिरी दौर में दोनों ही उम्मीदवार जिस एक राज्य पर जोर लगाते नजर आए वो है पैनस्लिवेनिया।
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली मॉडल टाउन और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों ने केजरीवाल का फूल माला पहनकर स्वागत किया। कई महिलाओं ने उन्हें टीका लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खाते में जल्द हजार रुपये आएंगे।
शिमला । हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने उद्यान विभाग में बागवानी विकास परियोजना के तहत करीब 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर लगी रोक बरकरार रखी है। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ की एकल पीठ ने विभाग से पूछा कि जो कर्मचारी पिछले आठ साल से काम कर रहे हैं, वे अब कहां जाएंगे।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।