पुणे। बैंकॉक से पुणे वापस आए पूर्व मंत्री के बेटे का मामला सुर्खियों में है। इस हाइप्रोफाइल मामले का एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि निजी फर्म का चार्टर्ड विमान उड़ा रहे पायलटों से जब बीच रास्ते में पुणे लौटने को कहा गया तो उन्होंने पहले सोचा कि यह एक 'झूठा' संदेश है।