मार्वल। सिनेमैटिक यूनिवर्स के दर्शक बीते 25 साल में बड़े हुए वे युवा हैं जिनको हिंदी सिनेमा से ज्यादा पश्चिमी सिनेमा में रुचि है। वे हॉलीवुड फिल्में उनकी बेहतरी और उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता के अलावा इन फिल्मों के बोल्ड सियासी रुख के चलते भी देखते हैं।