मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश भर के कई इलाकों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कई हिस्सों में 27 से 29 अप्रैल तक लू की आशंका जताई है। वहीं, आईएमडी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली का अधितम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा, विभाग ने बताया कि लू कम से कम 30 अप्रैल तक दक्षिणी पश्चिम बंगाल में सामान्य जीवन को प्रभावित करेगा।