संसारपुर। संसारपुर चौकी क्षेत्र के गांव भगतपुर में बुधवार की रात चारपाई पर सो रही मां-बेटी को सांप ने डस लिया। इससे बेटी की मौत हो गई। मां का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। भगतपुर निवासी पूरनलाल की 28 वर्षीय पत्नी धनदेवी अपनी चार वर्षीय पुत्री शैलेंद्री के साथ चारपाई पर सो रही थी।