बाराबंकी। हिंद मेडिकल कॉलेज में पांच दिन पहले एक नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही छात्रा ने आत्महत्या की। घटना से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया था।