नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर मेले के आखिरी दिन रविवार को युवाओं के बीच हैरी पॉटर पुस्तक के सेट के प्रति उत्साह देखने को मिला। इसके अलावा वॉल्वरिन, वॉचमैन, द सैंडमैन, बोन, मार्वल-वर्स, माउस, माइंड मैग्नेट, मिस्टर मिरेकल जैसे कई लोकप्रिय कॉमिक्स की मांग भी रही।