नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर पूर्वी जिला के गाजीपुर की वारदात, सोमवार सुबह खून से लथपथ मिला था युवक का शव, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चंद ही घंटों में सुलझाया मामला, दो नाबालिग धरे पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई।
सोमवार सुबह उसका शव न्यू कोंडली के स्मृति वन के पास मिला। मृतक की शिनाख्त गांव बड़ागढ़, धूमकोट, पौढ़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड निवासी राहुल सिंह बिष्ट (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।
दरअसल राहुल के एक महिला से संबंध थे। यह बात महिला के नाबालिग बेटे को पसंद नहीं थी। रविवार रात घर छोड़ने के बहाने इन लोगों ने स्मृति वन के पास राहुल की पत्थर से वारकर हत्या कर दी। बाद में दोनों भाग गए। पुलिस ने छानबीन के बाद महिला के नाबालिग बेटे और उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में ले लिया है।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषक धानिया ने बताया कि सोमवार तड़के किसी राहगीर ने स्मृति वन पार्क में युवक का शव देखकर पुलिस को खबर दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जेब से मिले कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई। राहुल नोएडा की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
वह किराए का कमरा लेकर खोड़ा कालोनी में रह रहा था। 10 दिन पहले उसने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस बीच इंस्पेक्टर निर्मल कुमार झा व अन्यों की टीम ने राहुल के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई। उससे एक नंबर मिला, जिस पर राहुल लगातार बात करता था।
पुलिस उस नंबर तक पहुंची। नंबर कोंडली में रहने वाली एक महिला का मिला। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कई साल पहले राहुल और वह एक साथ एक ही कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वहां दोनों की दोस्ती हुई और बाद में नजदीकियां बढ़ गईं। राहुल महिला के घर आने लगा। यह बात उसके 15 साल के नाबालिग बेटे को पसंद नहीं थी।
रविवार को शराब के नशे में राहुल महिला के घर पहुंचा तो महिला ने अपने बेटे से कहा कि वह बाइक से राहुल को खोड़ा कालोनी उसके घर छोड़ दे। इस बीच रास्ते में नाबालिग ने अपने दोस्त को साथ लिया। बाद में स्मृति वन पार्क में पत्थर से वारकर राहुल की हत्या। बाद में पत्थर को पार्क के तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को दबोच लिया।