पेरिस । पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के नजरिये से कुछ खास नहीं रहा। भारत दो पदक जीतते-जीतते रह गया। निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक मैच में चीन से एक अंक से हार गई।
पेरिस । पेरिस ओलंपिक में सोमवार का दिन भारत के नजरिये से कुछ खास नहीं रहा। भारत दो पदक जीतते-जीतते रह गया। निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में महेश्वरी और अनंत नारूका की जोड़ी कांस्य पदक मैच में चीन से एक अंक से हार गई।
दिल्ली । डीएमआरसी बुधवार को भजनपुरा मार्केट के पास ताहिरपुर मेन में 1200 मिमी व्यास वाले स्लुइस वॉल्व को स्थानांतरित करेगा और सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी में ताहिरपुर मेन में कुछ रखरखाव कार्य भी रहेगा। इस कारण ताहिरपुर मेन में पंपिंग नहीं होगी। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि ऐसे में इससे जुड़े कई इलाकों में पेयजल आपू्र्ति प्रभावित रहेगी।
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर नई दिल्ली में पहले बिम्सटेक बिजनेस शिखर सम्मेलन का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। आठ अगस्त तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्देश्य 7 देशों के समूह के सदस्यों के बीच क्षेत्रीय व आर्थिक सहयोग को मजबूती देना है।
रुद्रप्रयाग। हिमाचल प्रदेश में कई दिनों की भारी बारिश के कारण जल प्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। प्रदेश में जगह-जगह अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और 87 अन्य सड़कें बंद हो गई हैं।
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए हैं। कई लोग मलबे में दब गए हैं। उन्हें बचान के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है। पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र में रविवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। कई वाहन मलबे में फंस गए। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पड़वबल के पास मलबा आने से बंद हो गया। इससे कश्मीर घाटी का लद्दाख से संपर्क टूट गया। हालांकि, देर शाम मलबा हटाकर इस सड़क से आवाजाही बहाल कर दी गई।
नई दिल्ली । बाढ़ के पानी को शहर से निकालने के लिए बने बारापुला, सुनहरी और कुशक नाले 15 दिनों में साफ होंगे। रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना अधिकारियों के साथ नालों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नालों को भरा हुआ पाया। इसे देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो विदेशी युवतियां पुरानी दिल्ली में हुई आपबीती बयां करते नजर आती हैं। इसमें एक रिक्शेवाला शुरुआत में अच्छे व्यवहार से उन्हें अपने छल में फंसा लेता है।
नई दिल्ली । शाहदरा जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को पार्श्वनाथ डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ संजीव कुमार जैन को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने संजीव कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। रविवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश किया गया।
नई दिल्ली। दिल्ली छावनी बोर्ड को खत्म करके उसे एमसीडी का हिस्सा बनाया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली छावनी बोर्ड रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसी कारण दिल्ली छावनी बोर्ड के चुनाव कराने की प्रक्रिया भी रोक दी गई है। बोर्ड के चुनाव गत वर्ष के अंत तक होने थे।
नई दिल्ली । मध्य दिल्ली जिले की कमला मार्केट थाना पुलिस ने श्रद्धानंद मार्ग (जीबी रोड) स्थित कोठा नंबर-59 से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। दोनों लड़कियों के आधार में छेड़छाड़ कर उनको बालिग दिखाकर जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। पुलिस ने कोठे पर छापेमारी कर उनको मुक्त कराया।
मथुरा । हरियाली अमावस्या पर सुगंधित फूलों के डोल में विराजित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ के दबाव से मंदिर के आसपास की कुंज गलियां भी जाम हो गईं। मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें आराध्य की एक झलक पाने के इंतजार में खड़ी दिखाई दे रही थीं।


![]()
258, Metro Apartments,
Bhalaswa, Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
साहित्य संपादक : डॉ पुष्पलता मुजजफ्फरनागर
उत्तर प्रदेश प्रभारी : मनोज पाल
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।