हापुड़ । हापुड़ में जरौठी रोड पर एक प्लाईवुड फैक्टरी में अनुदानित कृषि यूरिया के प्रयोग का पर्दाफाश हुआ है। कृषि विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने किसानों की सूचना पर फैक्टरी के बाहर दो ई-रिक्शाओं से 20 कट्टा यूरिया बरामद किया है। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।