नई दिल्ली । एम्स के ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने ड्रग की ओवरडोज लेकर रविवार को खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले डॉक्टर राज घोनिया (34) ट्रामा सेंटर में न्यूरोसर्जन थे। पुलिस को उनके कब्जे से एक सुसाइड नोट मिला है। डॉक्टर ने अपनी खुदकुशी के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में रखवा दिया है।
हौजखास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक डॉक्टर के गुजरात में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मूलरूप से राजकोट, गुजरात के रहने वाले डॉ. राज घोनिया अपने परिवार के साथ गौतम नगर में किराए पर रहते थे। डॉ. राज घोनिया सफदरजंग एंक्लेव स्थित एम्स ट्रामा सेंटर में कार्यरत थे। उनकी पत्नी हिना (32) भी डॉक्टर हैं और वह सर गंगाराम अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर हैं। फिलहाल वह माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तैनात हैं। डॉक्टर हिना 13 अगस्त से रक्षाबंधन के लिए गुजरात स्थित अपने मायके गई हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे डॉक्टर द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली। हौजखास पुलिस गौतम नगर स्थित डॉक्टर के घर पहुंचे। जहां पुलिस टीम को डॉक्टर के पड़ोस में रहने वाली डॉ. आकांक्षा मिलीं, उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पत्नी अपने मायके गई हुई हैं। वह सुबह से उन्हें फोन कर रही हैं, लेकिन डॉक्टर फोन नहीं उठा रहे थे। पत्नी का फोन नहीं उठा तो डॉ. आकांक्षा उनके घर पहुंचीं। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने घर का गेट तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। जहां पुलिस को एक शख्स फर्श पर बेसुध हालत में मिला। पुलिस ने उन्हें एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गेट पर चिपका मिला है एक नोट
प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस टीम ने मृतक की पहचान डॉ. राज घोनिया के रूप में की। पुलिस को घर के गेट से चिपका हुआ एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस इस नोट की जांच कर रही है।
ड्रग्स की शीशियां व सीरिंज मिली
पुलिस को डॉक्टर के पास से दवाओं की खाली शीशियां और सीरिंज भी मिली है। सभी को जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर ने सीरिंज की मदद से इन्ही दवाओं या फिर ड्रग की ओवरडोज ली है। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत के सही कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।
किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर मिले सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा है कि वह अपने परिवारिक जीवन को लेकर परेशान हैं और मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। डॉक्टर ने अपने परेशान होने की बात का जिक्र कई बार किया है। फिलहाल पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कारण ही खुदकुशी की वजह लग रही है।