गोरखपुर। गोरखपुर में सुसाइज नोट लिखकर कोचिंग संचालक ने खुदकुशी कर ली। मैं बहुत परेशान हो चुका हूं, मैं जवाब देते-देते थक गया हूं, मैं अपनी पत्नी और बच्चे का भी गुनहगार हूं। गोरखपुर के पादरी बाजार के खजांची चौराहे पर स्थित कोचिंग सेंटर में संचालक विशाल सिन्हा (52) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।


