नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के मामले में नोएडा एसटीएफ ने दिल्ली से एक पूर्व वायु सेवा के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पेपर लीक मामले में शामिल था और इससे एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है।
नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच कर रही है। इस मामले में साक्ष्य संकलन के दौरान नोएडा के सेक्टर 37 निवासी प्रमोद पाठक को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि यह आरोपी कई अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने का काम करता है। इसके कुछ साथी पहले भी गिरफ्तार हुए हैं और इसे ही पूछताछ के बाद प्रमोद पाठक का नाम सामने आया था।