नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने कई लोगों को गोली मारने वाले शातिर बदमाश बिंदापुर निवासी शिवम (25) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारी इसे बड़ी कामयाबी बता रहे हैं।
आरोपी शिवम गाड़ियों से ईसीएम चोरी करता था और थोड़ा सा भी विरोध होने पर पेट में गोली मारने में देरी नहीं करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अगर पकड़ा नहीं जाता था तो कईयों की जान ले चुका होता। आरोपी की गिरफ्तारी से दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवम के खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये कई मामलों में वह भगोड़ा घोषित है। हाल ही में इसने ईसीएम चोरी करते हुए कोटला मुबारकरपुर और ओखला थानाक्षेत्र में दो लोगों को गोली मारी थी।
इसने दो व तीन मार्च की रात मध्यरात्रि को लगभग 2.27 बजे, सफदरजंग बस टर्मिनल प्रेम नगर में के.एम. पुर में इनोवा टैक्सी चालक कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश निवासी राकेश कुमार (41) को गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी थी। राकेश कुमार ने ईसीएम चुराने का विरोध किया था। कोटला मुबारकपुर से पहले इसने 28 व 29 फरवरी को मानव कल्याण कैंप, ओखला में वारदात की थी। यहां पर आरोपी जितेंद्र(25) के ट्रक का ईसीएम चुरा रहा था। उसने विरोध किया तो बदमाश ने जितेंद्र के पेट की तरफ गोली चला दी। जितेंद्र थोड़ा साइड हो गया, इस कारण गोली उसकी जांघ में लगी।
तीन जिलों की पुलिस ने की घेराबंदी
आरोपी शिवम ने दो दिन में दो लोगों को गोली मारकर राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी थी। इस कारण दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी जिले की कई टीमों के अलावा दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा व स्पेशल सेल की टीमें उसे पकडऩे में लगी हुई थीं। सभी टीमों ने ये पता लगा लिया था कि आरोपी शिवम बिंदापुर में रहता है। यहां पर दिल्ली पुलिस की 15 से ज्यादा टीमों ने घेराबंदी की। मगर शिवम को पकडऩे में सफलता दक्षिण-पश्चिमी जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता प्रभारी इंस्पेक्टर गौतम मलिक की टीम को मिली।
ओरिजनल नंबर प्लेट से वारदात
खास बात ये है कि आरोपी शिवम वारदात करने अपनी स्कूटी से करने जाता था। इसकी स्कूटी पर ओरिजनल नंबर प्लेट लगी होती थी। ज्यादातर बदमाश चोरी के वाहन या फिर वाहन पर नकली नंबर प्लेट लगाकर वारदात करते हैं। ये बदमाश रात 12 से एक बजे के बीच घर से निकलता था। इसके बाद ये दो से तीन बजे के बीच वारदात करता था। ये गाडिय़ों के सिर्फ ईसीएम चुराता था।