नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किरायेदार को वसंत कुंज स्थित एक संपत्ति खाली करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मकान मालिक द्वारा दायर मुकदमे की सुनवाई की दूसरी तारीख पर बकाया किराया का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किरायेदार को वसंत कुंज स्थित एक संपत्ति खाली करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मकान मालिक द्वारा दायर मुकदमे की सुनवाई की दूसरी तारीख पर बकाया किराया का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है।
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा की 163 टीमें 1 से 23 मई तक सातों सीटों पर 8000 नुक्कड़ नाटक करेंगी। टीमें शहरी इलाके में अंग्रेजी व अनधिकृत कॉलोनियों में प्रादेशिक भाषाओं में प्रधानमंत्री के विकास के संदेश व केजरीवाल सरकार की कमियों से जनता को रूबरू कराएंगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी कार्यालय के बाहर नुक्कड़ नाटक का ट्रॉयल देखा।
नई दिल्ली। राजधानी में त्योहारों के दौरान लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। नवरात्रि के दिनों में आमतौर पर लोग व्रत रखते हैं। इसके अलावा हाल ही में रमजान का महीना भी खत्म हुआ है। ऐसे में नवरात्रों में फलों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ज्यादातर फलों की कीमतों में 10-25 फीसदी का उछाल आया है।
नई दिल्ली । फर्श बाजार के भीकम सिंह कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सोनी उर्फ सोनिया (34) के रूप में हुई है। पति ने पड़ोसी दंपती पर झगड़ा करने के दौरान वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया। वहीं पीसीआर कॉल में पिता पर हत्या का आरोप लगाने से मामला संदिग्ध हो गया है।
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली सरकार की कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं होगी। लोगों को ऐसी अफवाहों और राजनीतिक लाभ पाने के उद्देश्य से दिए जा रहे बयानों से बचना चाहिए। योजनाएं भारत सरकार और उपराज्यपाल की ओर से अनुमोदित बजट का हिस्सा हैं। ये किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल की नहीं हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच रुपये का सिक्का बिना सर्जरी के निकाला। एक दिन पहले ही सराय काले खां निवासी एक बच्चे ने सिक्का निगल लिया था। यह उसके पेट तक पहुंच गया। डॉक्टरों ने कहा कि अच्छी बात रही कि सिक्का गले में अटका नहीं।
नई दिल्ली। फर्श बाजार के भीकम सिंह कॉलोनी में रहने वाली सोनी उर्फ सोनिया की पड़ोसी दंपती की 15 साल की बेटी ने चाकू मारकर हत्या की थी। पुलिस की जांच में खुलासा होने के बाद किशोरी को पकड़ लिया गया है। दोनों परिवार के सदस्यों के बीच नल से पानी भरने के दौरान झगड़ा हुआ था। इस दौरान सोनिया ने आरोपी लड़की का हाथ मरोड़ दिया था।
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही दस लाख या अधिक की रकम को जब्त करने से पहले आयकर सहित अन्य विभागों की टीमों को मौके पर बुलाना होगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शुक्रवार को जोन-एक की अपराध समीक्षा में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण कराना बड़़ी चुनौती है।
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 100 से अधिक बोरवेल ग्रेनो वेस्ट के भूजल को तेजी से खाली कर रहे हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। आए दिन प्राधिकरण का कोई ना कोई बोरवेल सूख रहा है, जिसके बाद री-बोरिंग कर बोरवेल को और गहरा किया गया है। अब तक 50 से अधिक बोरवेल की री-बोरिंग की जा चुकी है।
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है। ऐसे में आप ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी, गैर संवैधानिक और दिल्ली की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा।
नई दिल्ली। दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक इमारत की पहली मंजिल पर कमरे में देर रात अखंड ज्योति से आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला सरोज मिश्रा (72) की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगते ही महिला के पति सीढ़ियों से बाहर निकल गए। जबकि महिला खुद को बचाने के लिए बाथरूम में चली गई थी।
नई दिल्ली। एमसीडी का खजाना खाली है। इस वजह से दिल्ली के नए मेयर को कुर्सी पर बैठते ही बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निगम अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं दे पा रहा है। कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।