नई दिल्ली। दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक इमारत की पहली मंजिल पर कमरे में देर रात अखंड ज्योति से आग लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला सरोज मिश्रा (72) की दम घुटने से मौत हो गई। आग लगते ही महिला के पति सीढ़ियों से बाहर निकल गए। जबकि महिला खुद को बचाने के लिए बाथरूम में चली गई थी।
गुरुवार रात करीब तीन बजे पुलिस और दमकल विभाग को रघुवरपुरा के गली नंबर-11 स्थित इमारत में आग लगने की सूचना मिली। आग तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी। इमारत में भूतल पर दुकान है। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पहली मंजिल के फ्लैट में सरोज मिश्रा पत्नी कृष्णा मिश्रा (76) के साथ रहती थीं।
कृष्णा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह कमरे में सो रहे थे। रात करीब 2:40 बजे अखंड ज्योति के पास आग देखी। वह तुरंत सीढ़ियों की ओर भागे जबकि पत्नी बाथरूम की ओर चली गई। वह नीचे आ गए, लेकिन पत्नी आग के कारण बाथरूम में फंस गई। दमकलकर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान सरोज बाथरूम में अचेत हालत में पड़ी थी। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत दम घुटने से हुई है। इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी का संदेह नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।