नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है। ऐसे में आप ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी, गैर संवैधानिक और दिल्ली की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में चुनाव नहीं जीतने वाली। इस वजह से दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है। पार्टी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ रचे जा रहे षड्यंत्र का एक बड़ा कारण सरकार की ओर किए जा रहे काम हैं। चाहे वे मुफ्त बिजली-पानी देना हो, स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक देना हो या बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा देनी हो।
आप नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली के लोगों को इन राजनीतिक साजिशों से डरने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल चाहे जेल के अंदर या बाहर हों, वह दिल्ली के लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। दिल्ली की महिलाओं को केजरीवाल ने 1,000 रुपये देने का जो वादा किया है, वह जरूर पूरा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि आने वाले कुछ दिन में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन से इसके संकेत देखने को मिल रहे हैं।
आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली में किसी भी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं हो रही है। दिल्ली के अंदर कई विभाग खाली हैं, वहां अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो रही है। उपराज्यपाल पिछले एक सप्ताह से गृह मंत्रालय को बार-बार दिल्ली सरकार को लेकर चिट्ठियां लिख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी चिट्ठियों में कह रहे है कि मंत्री मीटिंग में नहीं आते हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का बहाना बनाकर किसी भी मीटिंग में आना बंद कर दिया है।
वहीं, आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि भाजपा दिल्ली सरकार गिराने की कई बार कोशिश कर चुकी है, लेकिन दिल्ली वालों ने हर बार उसे करारा जवाब दिया है। इस बार भी भाजपा ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है, तो इसका भी लोकसभा चुनाव में लोग जवाब देंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना असंवैधानिक होगा, क्योंकि बीते फरवरी में दिल्ली सरकार सदन में विश्वास मत लाकर अपना बहुमत साबित कर चुकी है