नई दिल्ली। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच रुपये का सिक्का बिना सर्जरी के निकाला। एक दिन पहले ही सराय काले खां निवासी एक बच्चे ने सिक्का निगल लिया था। यह उसके पेट तक पहुंच गया। डॉक्टरों ने कहा कि अच्छी बात रही कि सिक्का गले में अटका नहीं।
जानकारी के अनुसार, सिक्का खाने के बाद बच्चे में लक्षण दिखे तो उसे तुरंत अस्पताल लाया गया। यहां एक्सरे में सिक्का पेट में दिखा। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर ऋषि रमन ने बताया कि यह सिक्का बच्चे के पेट के नाजुक अंगों को नुकसान पहुंचाना शुरू करता, उससे पहले ही इसकी लोकेशन पता की। इसके बाद एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों की मदद से बच्चे की बिना सर्जरी करे ही सिक्का निकालने की तैयारी की। एंडोस्कोपी के जरिए पेट में मुंह के रास्ते छोटा उपकरण डाला गया और सिक्के को बाहर खींच लिया गया। अब बच्चा स्वस्थ है।