नई दिल्ली । अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव, गायक केके समेत देश की कई हस्तियों ने दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अब मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी का शनिवार को 42 की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया।