हापुड़ । गंगा नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं से कार से उतरते ही कपड़े और अन्य सामान की छीना-झपटी करने वाली सात महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छीना-झपटी करते हुए महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अन्य लोगों भी इस तरह की हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
गंगा नगरी में अक्सर देखा जाता है कि हापुड़, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, राजस्थान, हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं से कुछ महिलाएं कार से उतरने के दौरान से छीना झपटी करती हैं। इसको लेकर आपस में संघर्ष और मारपीट तक हो जाती है। कई बार इन महिलाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद से ब्रजघाट पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस टीम ने सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनका शांति भंग की धारा के तहत चालान किया गया है।