नई दिल्ली । नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह नमकीन बनाने की फैक्टरी में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे चार कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है।

