नई दिल्ली । निगम की स्थायी समिति में भाजपा को बहुमत मिलने या फिर भाजपा व आप के सदस्यों की संख्या बराबर रहने के संबंध में बृहस्पतिवार को सदन की बैठक में फैसला होगा। बैठक में स्थायी समिति के एक सदस्य के रिक्त पद पर उपचुनाव होगा। इस पद के लिए सत्तारूढ़ आप के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने भी अपने पार्षदों का नामांकन पत्र दाखिल करा रखा है।