जम्मू । केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अखनूर में विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। सेना ने अखनूर के टांडा के आसपास 3 किलोमीटर तक इलाका सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पुलिस ने भी पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर अतिरिक्त तैनाती की है। रक्षामंत्री नौवें सशस्त्र बल वयोवृद्ध दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आ रहे हैं।
उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान मुख्य उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी होंगे। समारोह में 108 फुट ऊंचाई वाले झंडे को भी फहराया जाएगा।
समारोह में अखनूर, सुंदरबनी, राजोरी, पुंछ, जम्मू और नौशेरा से एक हजार सशस्त्र बल वयोवृद्धों के शामिल होने की संभावना है। समारोह के बाद रक्षामंत्री इन लोगों के साथ भोज कर उनसे रूबरू हाेंगे। सैन्य अफसरों के साथ एलओसी, एलएसी और आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी बैठक होगी। सुरक्षा पर मंथन किया जाएगा। विशेष सम्मान के तौर पर कई लोगों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर, ई-स्कूटर और ऑटो रिक्शा जैसे गतिशीलता उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।